फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चैत्र नवरात्रि का उत्साह चारों ओर देखने को मिल रहा है। चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की गई। भोर से ही मंदिरों में घंटियां बजने लगीं और श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया|
अधिकतर भक्त गंगा स्नान करने के उपरांत माता दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा भाव से शीश नवाकर मंगल कामना की। गुड़हल, कमल, गुलाब पुष्पों से देवी का किया गया दिव्य स्वरूप का दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हो उठे। भोर से माता की जय जयकार से देवी धाम गूंजता रहा। चैत्र नवरात्र के चौथे दिन आदिशक्ति के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर में माता की मंगला आरती के पूर्व ही दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लाइन में लग गए थे। देवी दरबार पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि-विधान पूर्वक दर्शन पूजन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुगाँव देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, गमा देवी मंदिर जेएनबी रोड, भोलेपुर वैष्णो देवी मंदिर भोलेपुर में भीड़ उमड़ी|
चैत्र नवरात्रि के चौथा दिन देवी के मां कूष्मांडा के रूप में दर्शन
RELATED ARTICLES