फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नि:शुल्क गरबा करानें की कहकर डिग्री कालेज से अनुमति ली गयी थी| लेकिन अनुमति देनें के बाद जब पता चला कि आयोजक गरबा के नाम पर कई सौ रूपये की टिकट बिक्री कर रहे है,यह जानकारी होनें पर कालेज प्राचार्य ने गरबा के लिए कालेज में जगह देनें से मना कर दिया| जिससे अब आयोजकों को समस्या बढ़ गयी है|
फतेहगढ़ के दुर्गा नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज गर्ग नें नगर मजिस्ट्रेट को पत्र जारी किया है| जिसमे कहा कि महाविद्यालय में आगामी 8 अप्रैल को गरबा नि:शुल्क कराने के लिए अनुमति ली गयी थी| लेकिन बाद में महाविद्यालय के संज्ञान में आया कि कार्यक्रम को नि:शुल्क ना करके 150, 250 व 1000 रूपये नकद टिकट का बिक्री की जा रही है| जो पहले महाविद्यालय को जानकारी नही दी गयी| महाविद्यालय की नियमावली के हिसाब से किसी भी व्यावसायिक कार्यक्रम को महाविद्यालय परिसर में नही कराया जा सकता| डीएन कालेज के प्राचार्य डा. मनोज गर्ग नें बताया कि महाविद्यालय की नियमावली के तहत व्यावसायिक कार्यक्रम कालेज परिसर में नही हो सकता| जिसकी जानकारी पत्र द्वारा नगर मजिस्ट्रेट व कार्यक्रम आयोजक को दे दी गयी है|
डीएन कालेज ने किया ‘गरबा’ करानें की जगह देनें इंकार
RELATED ARTICLES