फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हाई-वे पर गैस भरे टेंकर व रोडबेज बस में भीषण भिडंत हो गयी| जिससे टेंकर अनियंत्रित होकर खड्ड में चला गया| जबकि रोडबेज के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये| सूचना पर पंहुची पुलिस नें बस व टैंकर को कब्जे में ले लिया|
इटावा-बरेली हाई-वे पर बघार नाला के निकट बुधवार अहले सुबह लगभग 5 बजे भीषण मार्ग दुर्घटना हुई| दरअसल सुबह लगभग 4:30 बजे रोडबेज की अनुबंधित फर्रुखाबाद डिपों की बस लाल दरवाजे बस अड्डे से इटावा के लिए निकली| बस में कुल 18 सबारियां सबार थी| रोडबेज बस जब बघार नाले के निकट पंहुची तो सामने से आ रहे इन्डेन गैस के भरे टैकर नें गलत साइड में आकर रोडबेज में टक्कर मार दी| जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड की तरफ चला गया| यदि टैंकर टैंकर पर हाईटेशन लाइन का तार टूटकर गैस भरे टैंकर पर गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था| गैसिंगपुर प्लांट से गैस लेकर शाहजहाँपुर जा रहा था| रोडबेज बस पर चालक चन्दन व परीचालक रोहित की डियूटी बतायी गयी है|
बाइक रिपेयरिंग की दुकान खड्ड में गिरी, हाई-टेंशन लाइन क्षतिग्रस्त
रोडबेज बस को टक्कर मारकर गैस टैंकर नें सड़क किनारे खड़े हाईटेंशन लाइन कोल्ड फीडर के पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया| इसके साथ ही थाना कादरी गेट के ग्राम पपियापुर निवासी बाइक मिस्त्री परवेज पुत्र रमजानी की दुकान भी टैंकर की टक्कर से खड्ड में चली गयी| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की|
थानाध्यक्ष मऊदरवाजा बलराज भाटी नें बताया कि आमने-सामने की भिडंत हुई थी | कोई भी खास चुटहिल नही हुआ| एआरएम रोडबेज राजेश कुमार नें बताया कि बस में कुल 18 सबारियां बैठी थीं| जिन्हें दूसरी बस से गन्तव्य तक भेजा गया|
रोडबेज बस व गैस भरे टेंकर में भीषण भिंडत, बड़ा हादसा टला
RELATED ARTICLES