फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जनपद में बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों के आए दिन सड़क हादसों से लोगों को बचानें के लिए नि:शुल्क हेलमेट वितरण किये गये। जिन्हें हेलमेट दिया गया उनको जागरूक भी किया गया यदि अब वह बिना हेलमेट पकड़ा जाए तो उस पर डबल जुर्माना लगेगा।
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने दिव्यांग रजनीश सिंह को हेलमेट पहनाकर स्वागत किया तथा तिराहे से निकल रहे बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर उनका स्वागत किया| उन्होंने कहा हेलमेट आपकी जिंदगी के लिए बहुमूल्य है, इसका प्रयोग करें| बाइक सवारों की भीड़ से क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा ने कहा हेलमेट लगाने पर यदि मार्ग दुर्घटना होती है तो आपकी जान नहीं जायेगी| हेलमेट मिलने के बाद इसका प्रयोग करें| कुल 50 बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किये गये| प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी, संदीप कुमार शाक्य, मंडल अध्यक्ष नीरज अवस्थी, रोहित कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता, योगेंद्र सिंह, मनोज मिश्रा, पूरन कुशवाह, संदीप तिवारी, रजनीश पांडेय रहे|
फ्री में बांटे हेलमेट- साथ में दी कड़ी चेतावनी; अब बिना हेलमेट पकड़े गए तो…
RELATED ARTICLES