फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) महिलाओं नें मोहल्ले में खुल रहे देशी शराब के ठेके का विरोध किया| महिलाओं नें ठेके पर जाकर शराब की बिक्री बंद कराकर शराब लेनें आये लोगों को भगा दिया| इसके साथ हो महिलाओ नें ठेके के बाहर जमकर नारेबाजी की |
शहर के मोहल्ला मन्नीगंज के वाशिंदों नें जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत बीते दिन की थी| जिसमे कहा की उनके मछली मंडी का देशी शराब का ठेका हमारे मोहल्ले मन्नीगंज में खोला जा रहा है| जबकि इस मोहल्ले में घनी आबादी और बस्ती भी है| पास में ही प्राचीन मन्दिर भी हैं| लिहाजा मोहल्ला मन्नीगंज के लोगों ने ठेका खोले जानें पर आपत्ति की है| उसी मांग को लेकर लगभग दो दर्जन महिलायें मोहल्ले में खोले गये ठेके पर घुस गयी और शराब की बिक्री बंद करा दी| महिलाओं नें कहा कि मोहल्ले में ठेका किसी भी कीमत पर खुलने नही देंगे| सोनी देवी, सत्यवती,बड़ी बिटिया,नन्ही देवी, सीमा गुप्ता, मुन्नी देवी, सीमा बाथम आदि महिलाओं ने प्रदर्शन किया|
महिलाओं नें ठेके पर शराब बिक्री रोंकी, प्रदर्शन
RELATED ARTICLES