फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)आगामी रामनवमी को भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकालनें की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया| बैठक में तय हुआ कि श्री राम की शोभायात्रा के लिए बनवाये गये रामरथ के पूजन के लिए 5 अप्रैल की तिथि तय की गयी है|
शहर के रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में श्रीराम विविध कला केंद्र के माध्यम से शोभायात्रा की तैयारी बैठक आयोजित की गयी| जिसमे श्री राम विविध कला केद्र के निर्देशक विजय दुबे (मटर लाल) नें बताया कि शनिवार 5 अप्रैल को हवन-पूजन के साथ श्रीराम रथ का पूजन किया जायेगा| 6 अप्रैल को 12 बजे भगवान का पूजन व आरती का कार्यक्रम किया जायेगा| शाम 6 बजे भव्य शोभायात्रा सरस्वती भवन से चौक, नेहरु रोड, घुमना, सुत्तहटट्टी मार्ग से साहबगंज चौराहा, नाला मछरटटा, से वापस सरस्वती भवन पर विराम होगी| जहाँ सीताराम रसोई भव्य प्रसाद व भंडारे का आयोजन होगा| 7 अप्रैल को भजन सध्या का कार्यक्रम सरस्वती भवन में आयोजित किया जायेगा| शोभा यात्रा में रामरथ पर चारो भाईयों की झाँकी निकाली जायेगी| उसके पीछे माँ दुर्गा की झांकी निकलेगी| रंगीन लाइटो व राम ध्वनि से वातावरण राममय होगा| संचालन आदित्य दीक्षित नें किया| हिन्दू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा व सौरभ मिश्रा नें कहा की सड़क पर झूलते तारों को शोभायात्रा से पूर्व बिजली विभाग हटवाये| जिससे शोभायात्रा के रथ को निकलने में समस्या ना हो| आनन्द प्रकाश गुप्ता (मुन्ना) व दीपक मिश्रा नें आवारा पशुओ को भी मार्ग से हटाने की मांग की| अध्यक्ष संदीप दीक्षित ने सभी को यात्रा में शामिल होनें की अपील की|
गाजे-बाजे के साथ निकलेगी श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
RELATED ARTICLES