Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवीन पंजीकृत बच्चों को माला पहनाकर व खीर खिलाकर किया स्वागत

नवीन पंजीकृत बच्चों को माला पहनाकर व खीर खिलाकर किया स्वागत

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा संविलियन विद्यालय नूरपुर विकास खंड बढ़पुर पहुँचकर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|

कार्यक्रम में डीएम नें द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बरेली में स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ का संजीव प्रसारण दिखाया गया व मुख्यमंत्री योगी के भाषण को सुना गया| कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवीन पंजीकृत बच्चों का माला पहनाकर व खीर खिलाकर स्वागत किया गया व बच्चों को किताबे व स्कूल को टैबलेट भेंट किये। जिलाध्यक्ष भाजपा फतेह चन्द्र वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद आदि रहे|
अध्यापिकाओं को शिक्षा के स्तर में सुधार करने के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय पापियापुर विकासखंड बढ़पुर में पहुंचकर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालय में नए पंजीकृत बच्चों को फूलमाला पहनकर स्वागत किया| विद्यालय के अध्यापिकाओं को शिक्षा के स्तर में सुधार करने के निर्देश दिये गये| विद्यालय की साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी| विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत समस्त 19 पैरामीटर पूर्ण पाये गये| विद्यालय के बच्चों को खीर, फल, पाठ्य पुस्तकों इत्यादि का वितरण भी कराया गया तथा पिछले वित्तीय वर्ष में प्रथम आए छात्रों को टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments