Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेशी शराब ठेका हटाने की मांग

देशी शराब ठेका हटाने की मांग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिला प्रशासन द्वारा आवंटित किये गये शराब ठेके को दूसरी जगह हटाने की मांग की गयी है| मामले में विभागीय अधिकारियों से मांग की गयी है|
शहर के मोहल्ला मन्नीगंज के वाशिंदों नें जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत की| जिसमे कहा की उनके मछली मंडी का देशी शराब का ठेका हमारे मोहल्ले मन्नीगंज में खोला जा रहा है| जबकि इस मोहल्ले में घनी आबादी और बस्ती भी है| पास में ही प्राचीन मन्दिर भी हैं| लिहाजा मोहल्ला मन्नीगंज के लोगों ने ठेका खोले जानें पर आपत्ति की है| जिसमे विजय चौहान, संतोष बाथम, शिल्पी बाथम, रेखा कुशवाह, प्रतीक द्विवेदी, अमित गुप्ता आदि नें शिकायत की है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments