फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आमजनता की खून पसीने के करोड़ो रूपये लेकर फरार हुए बीसी संचालक के खिलाफ कार्यवाही के लिए लोग भटक रहे हैं | कोतवाली पुलिस मामले को टरकानें में लगी है|
दरअसल फतेहगढ़ कोतवाली के सेंट्रल जेल निवासी प्रिंस कटियार उर्फ शिखर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी| जिसमे कहा था कि उसने अपने परिचित पिंटू शर्मा पुत्र ब्रह्मानंद शर्मा ने से बीसी के 11 हजार रूपये कमेंटी में डाले थे|जिसमे 12 किश्ते कुल रकम 9 लाख जमा कर दी थी| पिंटू शर्मा नें 24 मार्च 2025 को कमेटी उठानें के लिए कहा तो पिंटू शर्मा पैसा ना होनें की बात कहकर बाद में उठानें की मांग की| उसके बाद 27 मार्च को पता चला कि पिंटू शर्मा लगभग 70-80 लोगों का 5 से 6 करोड़ रूपये लेकर फरार हो गया है| आरोपी पिंटू के पिता ब्रह्मानंद, पत्नी लक्ष्मी शर्मा व पिंटू शर्मा का साला विपिन कुमार निवासी फतेहपुर जशोदा कन्नौज मिलकर कमेटी का संचालन करते थे| सोमवार को भी दर्जन भर पीड़ित कार्यवाही के लिए कोतवाली पंहुचे और कोतवाल सत्यप्रकाश को मामले की जानकारी दी | पिंटू शर्मा के गायब होनें से काफी लोगों को लाखों का चूना लगा है| प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश नें बताया कि मामले की जांच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|
करोड़ो रूपये गबन कर फरार हुए बीसी संचालक के खिलाफ कार्यवाही को भटक रहे पीड़ित
RELATED ARTICLES