Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEलव, सेक्स और धोखे के मामले में सिपाही पर केस, निलंबित

लव, सेक्स और धोखे के मामले में सिपाही पर केस, निलंबित

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) युवती को शादी का झांसा देकर सम्बंध बनाने के मामले में सिपाही के खिलाफ उसी थानें में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिस थानें में सिपाही तैंनात था| एसपी नें सिपाही को निलंबित भी कर दिया है|
पीड़िता युवती ने थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया है| पीड़िता नें कहा कि राहुल उर्फ किंग हिटलर ने मुझे झूठे प्यार में फंसाकर मेरे साथ दिखावे की शादी 31 मार्च 2025 को मन्दिर में की थी| सिपाही हिटलर ने कहा था मैं अपने परिवार की सहमति से बाद में शादी राहुल उर्फ किंग हिटलर की बातों में आ गई, आरोपी सिपाही राहुल राहुल मुझे एक किराये के मकान में रखने लगा| चार-पांच दिन उसने मुझे सही रखा व पत्नी की तरह रखा| चार-पांच दिन बाद मुझसे मारपीट करने लगा और साथ रखनें से मना कर दिया| आरोपी सिपाही नें कहा कि झूठी शादी की थी अब तुम अपने घर चली जाओ| जब पीड़िता नें जाए से मना कर दिया तो सिपाही राहुल रोज मेरे साथ मारपीट करने लगा और मेरे साथ रोज जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा| जब विरोध किया तो राहुल ने मुझे जान से मारने की कोशिश की नियत से गला दवा दिया| पीड़िता का आरोप है कि सिपाही राहुल मुझे दो माह से बिना शादी के जबरदस्ती बंधक बनाकर अपने साथ रख रहा है| एक बार जब पीड़ित गर्भ से हुई तो राहुल ने मुझे दवा खिला दी, जिससे गर्भपात हो गया|जब सीओ सिटी को शिकायत दी तो उन्होने राहुल को काफी समझाया, लेकिन राहुल नही माना| आरोपी एक दिन मुझे मारपीट कर जबरदस्ती कोर्ट ले गया, वकील के माध्यम से कुछ कागजो पर साइन करा लिए और कहने लगा मैने कोर्ट मैरिज के कागज पर साइन करा लिए है, अब तो बलात्कार का मुकदमा नही लिखा सकती, ना ही दहेज का, अब जो मैं चाहूँगा वही होगा| उस दिन से राहुल मेरे साथ रोज मारपीट कर जबरदस्ती संबंध बनाने लगा| आरोपी सिपाही राहुल उर्फ किंग हिटलर कादरीगेट थाने मे ही तैंनात है | थाना कादरी गेट प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार नें बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| एसपी इ उसे निलंबित भी किया है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments