Tuesday, April 29, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनलकूप की टंकी में डूबकर वृद्ध की मौत

नलकूप की टंकी में डूबकर वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) नलकूप में नहानें गये वृद्ध का शव टंकी में उतराता मिला| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना जहान क्षेत्र के ग्राम मघवापुर निवासी 52 वर्षीय लंकुश पुत्र कमलापति गाँव के ही बालकराम के नलकूप पर नहानें गये थे| जहाँ उनका शव ग्रामीणों नें नलकूप की टंकी में उतराता देखा तो परिजनों को जानकारी दी| जानकारी पर परिजन मौके पर पंहुच गये| मृतक के भाई ब्रजकिशोर व पुत्र राहुल नें शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी | पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पोस्टमार्टम में भी डूबने से मौत की पुष्टि हुई है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments