Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रेम प्रसंग में युवक की हत्या करनें में चौकीदारी सहित आधा दर्जन...

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या करनें में चौकीदारी सहित आधा दर्जन पर केस

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या कर शव फांसी पर लटका देनें के मामले में पुलिस ने चौकीदार सहित दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम उखरा निवासी कौशलेन्द्र सिंह नें दर्ज करायी एफआईआर में कहा है कि बीते 29 मार्च को दोपहर 2 बजे मेरा भाई 22 वर्षीय आकाश को मेरे गाँव के ही गुरपाल कठेरिया, चौकीदार महावीर कठेरिया पुत्र बांकेलाल निवासी उखरा अपने साथ बुला ले गये थे| कौशलेंद्र व उसकी माँ विमला देवी ने जब आकाश को ले जानें के का कारण पूंछा तो आरोपी बोले की थानें ले जा रहे हैं| जब साथ में परिजनों नें चलने को कहा तो उन्हें बाद में आनें की कहकर मना कर दिया| जब आकाश के भाई कौशलेन्द्र नें शाम को 3:56 आकाश को फोन किया तो उसने बताया कि महावीर व गुरपाल के साथ थानें आया हूँ| जब आकाश की तलाश में शाम को 5:30 बजे जब कौशलेन्द्र महावीर के घर पर आया तो चार पहिया वाहन खड़ा था उर चार अज्ञात लोग भी मौजूद थे| किसी ने भी आकाश की जानकारी ही दी| उसके बाद रात लगभग 10:30 बजे आरोपी गुरुपाल व चौकीदार महावीर के साथ चार अज्ञात लोग उसके घर आये और गाली-गलौज करके जान से मारनें की धमकी दी| 30 मार्च को सुबह 6:31 बजे पड़ोसी दुर्गेश यादव ने जानकारी दी की आकाश का शव नीम के पेड़ पर फांसी पर झूल रहा है| आकाश का आरोपी के घर की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था| आरोपी उसी मामले में समझौता करानें थानें आये थे| आरोपियों नें आकाश की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया | मामले की विवेचना थानाध्यक्ष विद्या सागर तिवारी को दी गयी है| थानाध्यक्ष विद्या सागर तिवारी नें बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments