Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअकीदत के साथ अदा की नमाज, मांगी अमन चैन की दुआ

अकीदत के साथ अदा की नमाज, मांगी अमन चैन की दुआ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)सोमवार को ईद की नमाज शहर की मस्जिदों में अदा की गई। इस मौके पर काफी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के समय मस्जिदों में अल्लाह की बारगाह में सैकड़ों सिर सजदे में झुके। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे|

मुकद्दस रमजान का महीना समाप्त होने के बाद विगत शाम को ईद के चांद का दीदार कर मुस्लिमों के चेहरे खिल उठे और बाजारों की तरफ रूखकर खरीददारी में जुट गये। वही सोमवार सुबह 08:15 बजे नई ईदगाह में मुफ्ती मोअज्जम अली व पुरानी ईदगाह में मौलाना शमशाद अहमद चतुर्वेदी ने खिताब किया और नमाज ज़ैनुल आब्दीन की कयादत में प्रातः 09 बजे ईद की नमाज अदा की गयी। नमाज के बाद देश में खुशहाली व अमनो-अमान की दुआ के लिए अल्लाह की बारगाह में हजारों मुस्लिमों के हांथ उठे। ईद
की नमाज के दौरान ईदगाह के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल व सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय आदि
अधिकारियों ने ईद की शुभकामनाएं पेश करते हुए कहा कि आपसी भाई-चारे के साथ सौहार्द-पूर्वक सभी लोग पर्व को मनाएं। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम कर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था।

ईदगाह से लेकर टाउन हॉल तिराहे तक मेले जैसा माहौल नजर आया था| लोगों ने जमकर खरीदारी की खेल खिलौने की दुकानों से लेकर पकोड़ा समोसे चार्ट आदि सामग्री की दुकानों पर ईद की नमाज पढ़कर लोगों ने जमकर खरीदारी की| एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी| घरों पर भी पहुंच कर मीठे पकवान और लजीज बिरियानी का मेहमानों ने लुफ्त उठाया| तथा छोटे-छोटे बच्चों ने बड़ों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी| बड़े लोगों से तथा अपने रिश्तेदारों से ईदी का नजराना लिया और मुल्क में अमन चैन शांति की हाथ उठाकर विभिन्न मस्जिदों के इमाम ने हाथ उठाकर दुआ मांगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments