Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभगवान झूलेलाल जयंती की शोभायात्रा में डांडिया व गरबा की धूम

भगवान झूलेलाल जयंती की शोभायात्रा में डांडिया व गरबा की धूम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर सारे शहर में धूम मची रही| शोभा यात्रा में आयो लाल झूलेलाल के उद्घोषों के बीच सिंधी समाज के महिला व पुरुषों ने डांडिया नृत्य किया। यात्रा पक्का पुल स्थित सिंधी धर्मशाला में स्थापित भगवान झूलेलाल मंदिर में हवन पूजन व पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई बड़ी तादाद में समाज के लोगों ने यात्रा में हिस्सेदारी करके उसे सफल बनाया।
सिंधी धर्मशाला से चलकर यात्रा पक्कापुल, किराना बाजार, चौक, रेलवे रोड से रेलवे स्टेशन के निकट स्थित सिंधी कॉलोनी सिंधु मैदान पहुंची, जहां यात्रा का स्वागत किया गया| सिंधी समाज के लोगों को स्वावलंबी बनने का आह्वान किया गया। झूलेलाल के मंदिर पर पूजा अर्चना की गई पिछले 11 दिनों से हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया| सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम दवानी की अध्यक्षता में ईश्वर दास शिवानी के संरक्षण में कार्यक्रम हुआ| सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर झूलेलाल जयंती की बधाई दी|
संरक्षक ईश्वर दास शिवानी ने कहा कि शिक्षा का प्रचार हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए इसके साथ-साथ रोजगार पर काम भी किए जाने चाहिए। भगवान झूलेलाल की शिक्षाओं से सबक लेकर आगे बढ़ाने की बात कही। अध्यक्ष आत्माराम डावानी ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि धर्म के काम में सभी को आगे जाकर हिस्सेदारी करनी चाहिए। भगवान झूलेलाल के स्वरूप की लोगों ने जगह-जगह पर आरती की यात्रा सिंधु मैदान से शुरू होकर रेलवे रोड, चौक, नेहरू रोड, लाल दरवाजा होती हुई कादरी गेट से पांचाल घाट पहुंची जहां से पांचाल घाट पहुंचने के बाद पूजा-अर्चना के बाद जोत का विसर्जन किया गया। रजनी लौंगानी,लक्ष्मी डाबानी, कोमल शर्मा,ज्योति कोमल, लीना कोमल, भावना ,पायल, कृति , नव्या,प्रभु दयाल जेठवानी, विनोद कृपलानी, रमेश ओचानी, दीपक गबरानी, सुंदर दास, यश जेठवानी, हिमांशु कुंदानी, जीतू शिवानी, गुरमुख बुधवानी, नरेश परवानी आदि रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments