फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)वासंतिक (चैत्र) नवरात्र के पहले दिन रविवार को मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मां दुर्गे का जयकारा लगा। दैहिक, दैविक, आध्यात्मिक और भौतिक शक्ति के संधान के अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से आरंभ हो गए।
मां आदिशक्ति की साधना, आराधना और उपासना का महापर्व नवरात्र में आस्था का प्रवाह हर ओर फूट पड़ा। इसके साथ ही सिद्धि का नौदिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है। मां के विविध स्वरूपों के दर्शन-पूजन व कृपा प्राप्ति के लिए घर-घर में कलश स्थापित किए गए। घंटा-घड़ियाल की गूंज से चौतरफा दिशाएं गूंज रही हैं। शहर के बढ़पुर स्थित शीतला माता मंदिर, रेलवे रोड़ स्थित मठिया देवी मंदिर, गुरुगांव देवी मंदिर, भोलेपुर वैष्णो देवी मंदिर, जेएनवी रोड गमा देवी मंदिर आदि प्रमुख शक्ति मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी| शीतला माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सचिन कटियार ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान दिया गया है|भक्तों की सहूलियत के लिए पहले से ही मेन गेट से और भवन तक बैरिकेटिंग लगा दी गई थी जिसकी वजह से सभी भक्तों ने बारी-बारी मां शीतला मां के दर्शन कर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं |
नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री की हुई अराधना
नवरात्र के प्रथम दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ आदि शक्ति के मंत्रों के स्वर वातावरण में गुंजायमान रहे। मन में मां की भक्ति, आंखों में दर्शन की प्यास लिए श्रद्धालुओं का रेला सुबह से शुरू हुआ जो पूरे नवरात्र भर चलेगा।
नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों में उमड़ी आस्था, दैहिक, दैविक, आध्यात्मिक संधान के अनुष्ठान
RELATED ARTICLES