Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार चालक की संदिग्ध हालत में मौत

कार चालक की संदिग्ध हालत में मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कार चालक की अचानक हालत बिगड़ने पर उसे लोहिया अस्पताल भर्ती किया गया| जहां चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
शहर क्षेत्र के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी 25 वर्षीय सौरभ राजपूत पुत्र संत राम कार चलानें का कार्य करता था|मिली जानकारी के मुताबिक वह सुबह बाइक से मोबाइल ठीक कराने को लेकर गया था | वापस आने के बाद घर पर उसकी अचानक हालत बिगड़ गयी | उसके मुंह से अचानक झाग आ गया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| लोहिया में ईएमओ डा. अभिषेक चतुर्वेदी नें सौरभ को मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ ममता आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक कार चालक का कार्य करता था| शव को मोर्चरी में रखाकर पुलिस को सूचना दी गयी |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments