Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचैत्र नवरात्र में रौनक, पूजन सामग्री से सजे बाजार

चैत्र नवरात्र में रौनक, पूजन सामग्री से सजे बाजार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 30 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्र के लिए बाजार सजकर तैयार हो चुका है। बाजारों में मां नव दुर्गा की प्रतिमाएं भी दुकानों पर सज गई हैं। एक दिन पूर्व श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री की खरीदारी की। दुकानों पर माता के साजो समान चुनरी, श्रृंगार का सामान, माता का चोला, चूड़ियां, माता की मूर्तियां, हार, सूखा मेवे का प्रसाद, सिदूर, नारियल, माता की माला आदि सामान की खरीदारी खूब की जा रही है। नवरात्र से एक दिन पूर्व बाजारों में काफी रौनक रही।

बाजारों में नवरात्र के लिए लोग खरीदारी करने लगे हैं। 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नत्ररात्र 7 अप्रैल तक चलेंगे। नवरात्र से पूर्व बाजारों में दुकानों पर मां दुर्गा के पूजन सामग्री व चुनरियों से सजाया गया है। हर दुकान पर सजी लाल चुनरिया एवं नारियल के साथ पंच मेवा श्रद्धालुओं को आकृर्षित कर रही है।दुकानदार अनिल ने बताया कि नवरात्र पर इस बार मां दुर्गा के लिए चुनरी 10 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक आ रही है। इसमें अलग-अलग वैरायटी की चुनरी बाजार में आ रही है। दुकानदारों ने नवरात्रों को लेकर अभी से पूजन सामग्री का स्टॉक रखना शुरू कर दिया है। नवरात्रों के दौरान यह रौनक और बढ़ेगी। मां दुर्गा की प्रतिमाओं एवं पूजन सामग्री की शनिवार को जमकर खरीददारी। नवरात्रों के दौरान हर घर, मंदिर में मां दुर्गा की पूजा की जाती है, जिसके पूजन के लिए लाल चुनरिया, नारियल, धूप, दीप, पंच मेवा-मिश्री के साथ-साथ अन्य पूजन सामग्री का प्रयोग किया जाता है। वहीं, मंदिरों पर नवरात्र को लेकर तैयारी तेज है। मंदिरों की साज-सज्जा का काम जोरों से चल रहा है और मंदिरों में श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए किसी तरह की परेशानी न हो इसके विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। नवरात्र के दौरान माता शीतला माता बढ़पुर मंदिर, भोलेपुर वैष्णो देवी मंदिर, गुरुगाँव देवी मंदिर,गमा देवीमन्दिर सहित अनेक मंदिरों में नवरात्र पर माता के दरबार फूल मालाओं, रंगीन लाइट से सजाने का कार्य दिन भर चलता रहा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments