Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEखबर का असर: कार सबार को चौकी में पीटने के मामले में...

खबर का असर: कार सबार को चौकी में पीटने के मामले में सिपाही पर गिरी गाज, निलंबित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चौकी में कार सवार को पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। अन्य की जांच की जा रही है। जनपद बदायूं उधैती मकसूदपुर निवासी विनोद चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह नें पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था| जिसमे कहा कि बीते 26 मार्च को रात लगभग 11 बजे अपनी कार से चालक बंटी पुत्र राजेन्द्र निवासी घटिया गेट चन्दौसी जिला संभल के साथ पांचाल घाट पुल के पास आया| जहाँ पुल की मरम्मत का कार्य चल रहा था | जिससे गाड़ियां एक तरफ रोंककर दूसरी तरफ धीरे-धीरे निकाली जा रहीं थी| वहां पर सिपाही भी मौजूद थे| विनोद का आरोप है कि चालक नें जब कार को आगे बढ़ाया तो सिपाही द्वारा गाड़ी रोंककर चालक बंटी के थप्पड़ मार दिया गया| जब कार मालिक विनोद नें इसका विरोध किया तो सिपाही नें कार से खीचकर, जब मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो सिपाही नें मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया| उसके बाद एक और सिपाही के साथ बाइक पर बैठाकर पीछे से कुछ लोहे का गर्दन में मारते हुआ पांचाल घाट चौकी पर घसीटते हुए लेकर आये| आरोप है कि चौकी पर रखे पटे से पानी में भिगोकर मारपीट की| मारपीट में आरोप है कि विनोद चौहान बेहोश हो गया| चालक के साथ भी मारपीट की | कुछ देर के बाद चौकी प्रभारी आये जिन्होंने तत्काल विनोद को सिपाही कपिल कुमार के द्वारा मेडिकल करानें लोहिया अस्पताल भेजा| एसपी ने सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय को जांच सौंपी थी। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही रितिक को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि सिपाह रितिक को निलंबित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments