Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से निपटी अलबिदा जुमे की नमाज

कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से निपटी अलबिदा जुमे की नमाज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद की विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस मौके पर लोगों ने देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी।
दरगाह हुसैनिया मुजीबिया वाली मस्जिद में दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद करी शाह फसीह मुजीबी, रानी साहिबा वाली मस्जिद में मौलाना मोहम्मद अब्दुल मन्नान, नेहरू रोड स्थित जामा मस्जिद में मौलाना मुफ्ती मोज़्जम अली, सुनहरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद अब्बास ने अलविदा जुमा की नमाज अदा करायी| सुबह से ही अलविदा जुमा की नमाज अदा होने की तैयारी चल रही थी जैसे-जैसे अलविदा जुमा का वक्त करीब नजर आता रहा वैसे ही रोजेदार मस्जिदों की ओर रुख करते हुए नजर आये|
31 मार्च को ईद उल फितर की नमाज अमन शांति के साथ पढ़ाई जाएगी| चप्पे छपे पर प्रशासन खुफिया
विभाग अपनी पेनी नजर रखे हुए थे| अल्पसंख्यक मोहल्लों में भी तमाम मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई| जुमा अलविदा नमाज के बाद रोजदारों ने बाजार में पहुंचकर खरीदारी की जूता चप्पल कपड़े और फलों की जमकर खरीदारी हुई|
मस्जिदों में नमाजियों के लिए धूप से बचने के लिए खास इंतजाम पंडाल लगाकर किये गये थे| छोटे-छोटे
बच्चे सफेद कुर्ता-पजामा और रंग बिरंगी टोपी लगाकर जुमा अलविदा की नमाज अदा करने पहुंचे| इसके अलावा घरों पर भी महिलाओं ने शुक्रवार की नमाज अदा की| नमाज अदा होने के बाद देश में अमन चैन शांति और खुशहाली की तरक्की की हाथ उठाकर दुआ मांगी गई| शहर की प्रमुख मस्जिदों के आसपास प्रशासन सुबह से ही दिखाई देने देता हुआ नजर आया| कुछ नबाजी ‘वक्फ बिल के खिलाफ बाजू पर काली पट्टी बांधकर पंहुचे | जिसको पुलिस ने खुलवाया| पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल आदि भ्रमणशील रहे |
ईदगाह व अन्य मस्जिदों मे ईद की नमाज का समय हुआ तय
पुरानी ईदगाह में सुबह 9:00
नई ईदगाह में सुबह 8:15
मस्जिद जान अली खां, सुबह 8:30
मस्जिद फजल ए रहमानी सुबह 8:30
मस्जिद नूरे रहमानी सुबह 7:45
आम वाली मस्जिद, सुबह 8:00
मदीना मस्जिद, सुबह 8:00
मस्जिद शमशेर खानी, सुबह 8:45
फतेहगढ़ पत्थर वाली मस्जिद, सुबह 8:45
मस्जिद हुसैनिया मुजीबिया, सुबह 8:00
वारा खा मस्जिद, 8:30व अन्य मस्जिदों में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की जायगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments