फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा नेता सरदार तोषित प्रीत को फायरवर्क डीलर बेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है| जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है|
शहर के लाल दरवाजा निवासी भाजपा नेता सरदार तोषित प्रीत फायरवर्क डीलर बेलफेयर एसोसिएशन में लगातार सक्रिय है| वह समय-समय पर पटाखा व्यापारियों की मांगों को उठाते भी रहते है| संगठन नें तोषित प्रीत की सक्रियता को देखते हुए उन्हें प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है| सरदार तोषित प्रीत नें बताया कि संगठन नें उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसको वह निष्ठा के साथ निभाएंगे| संगठन को मजबूत करनें का पूरा प्रयास किया जायेगा|
सरदार तोषित फायरवर्क डीलर बेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मनोनीत
RELATED ARTICLES