फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ट्रस्ट के जरिए दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण के नाम पर फर्जीवाड़ा प्रकरण में अदालत ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद पेश हुईं| लेकिन न्यायालय नें सुनवाई की तिथि बढ़ा दी|
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद दिव्यांग उपकरण घोटाले के मामले में एमपीएमएलए न्यायालय में उपस्थित हुईं| न्यायालय नें सुनवाई के लिए 3 अप्रैल की तिथि तय की है|
दरअसल 10 जून 2017 को कायमगंज कोतवाली में आर्थिक अनुसंस्थान निदेशक रामनिवास यादव ने दिव्यांग उपकरण वितरण के लिए जाकिर हुसैन ट्रस्ट के माध्यम से फर्जी शिविर लगाकर सरकारी धन गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें ट्रस्ट की निदेशक लुईस खुर्शीद, फर्रुखाबाद कोतवाली के खतराना निवासी प्रत्यूष शुक्ला, अतहर फारूखी को नामजद किया गया था| पुलिस नें न्यायालय में चार्ज शीट दाखिल कर दी थी| जिसमे न्यायालय में सुनवाई चल ही है|
पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद कोर्ट में पेश, सुनवाई की तिथि बढ़ी
RELATED ARTICLES