फर्रुखाबाद:(कमालगंज/अमृतपुर संवाददाता) शुक्रवार को एएसपी डा. संजय सिंह ने थाना कमालगंज पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई डेस्क, शस्त्र रजिस्टर, अपराध और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके साथ ही शस्त्रों का भी निरीक्षण किया|
एएसपी डा. संजय सिं थाना कमालगंज पहुंचे। एएसपी के आने की सूचना पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। उन्हें सलामी दी गयी| इसके बाद उन्होंने थाने पर जनसुनवाई डेस्क, आगंतुक कक्ष व महिला कक्ष का किया निरीक्षण किया। थाना रजिस्टरों से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। खाने की मेस से लेकर थाने में साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी को गश्त सुचारू रूप से किए जाने व जो भी वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करें। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के बाद एएसपी के लौटने पर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
थाना अमृतपुर में भी एएसपी नें वार्षिक थाने का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये| जहाँ थानें की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाब,सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, संपत्ति, शस्त्र, हवालात, थाना परिसर, भवन, भोजनालय निरीक्षण किया |
एएसपी ने कमालगंज थाने का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES