फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पांचाल घाट पुल से कार निकालनें के विवाद में कार सबारों के साथ सिपाहियों पर मारपीट किये जानें का आरोप लगाया गया है| पुलिस चौकी के भीतर भी सिपाहियों द्वारा मारपीट किये जानें का आरोप लगाया| मामले में अधिकारियों नें जाँच के आदेश दिये हैं|
जनपद बदायूं उधैती मकसूदपुर निवासी विनोद चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह नें पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया | जिसमे कहा कि बीते 26 मार्च को रात लगभग 11 बजे अपनी कार से चालक बंटी पुत्र राजेन्द्र निवासी घटिया गेट चन्दौसी जिला संभल के साथ पांचाल घाट पुल के पास आया| जहाँ पुल की मरम्मत का कार्य चल रहा था | जिससे गाड़ियां एक तरफ रोंककर दूसरी तरफ धीरे-धीरे निकाली जा रहीं थी| वहां पर सिपाही भी मौजूद थे| विनोद का आरोप है कि चालक नें जब कार को आगे बढ़ाया तो सिपाही द्वारा गाड़ी रोंककर चालक बंटी के थप्पड़ मार दिया गया| जब कार मालिक विनोद नें इसका विरोध किया तो सिपाही नें कार से खीचकर, जब मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो सिपाही नें मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया| उसके बाद एक और सिपाही के साथ बाइक पर बैठाकर पीछे से कुछ लोहे का गर्दन में मारते हुआ पांचाल घाट चौकी पर घसीटते हुए लेकर आये| आरोप है कि चौकी पर रखे पटे से पानी में भिगोकर मारपीट की| मारपीट में आरोप है कि विनोद चौहान बेहोश हो गया| चालक के साथ भी मारपीट की | कुछ देर के बाद चौकी प्रभारी आये जिन्होंने तत्काल विनोद को सिपाही कपिल कुमार के द्वारा मेडिकल करानें लोहिया अस्पताल भेजा| विनोद चौहान का कहना है कि जब जानकारी की तो पता चला की मारपीट करनें वाले सिपाही नाम रितिक कुमार व सुमित है| एसपी ने मामले में जाँच के आदेश दिये है|
मेडिकल में मिली आधा दर्जन चोटें, एल्कोहल की पुष्टि नही
कार सबार विनोद चौहान का पुलिस नें लोहिया मेडिकल कराया|जहाँ उसके शरीर पर मारपीट की लगभग आधा दर्जन चोट मिलीं हैं| दो जगह दर्द का जिक्र हैं| वहीं एल्कोहल का जिक्र नही मिला है|
पांचाल चौकी चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा नें बताया कि चौकी पर मारपीट नही की गयी है| चौकी पर मारपीट का आरोप गलत है| सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्य्याय नें जेएनआई को बताया की मामला संज्ञान में है| मामले की रिपोर्ट मांगी गयी है| चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कराकर रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा| कार सबार भी नशे में थे| जाँच के बाद दोषी पर कार्यवाही की जायेगी|
पुलिस चौकी में कार सबारों से मारपीट का आरोप, एसपी की चौखट पर न्याय की गुहार
RELATED ARTICLES