फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें चार उपनिरीक्षकों की तैंनाती में फेर बदल किया है| जिसमे दो चौकी प्रभारी भी शामिल हैं|
थाना जहानगंज में तैंनात उपनिरीक्षक अनिल सिकरवार को कोतवाली मोहम्मदाबाद की ताजपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है| ताजपुर चौकी प्रभारी को शहर कोतवाली के घुमना चौकी प्रभारी का चार्ज दिया है| मोहम्मदाबाद में तैंनात विनोद कुमार शर्मा को डायल 112 में भेजा गया है | थाना राजेपुर से दारोगा राकेश प्रताप सिंह को सीओ अमृतपुर पेशी कार्यालय भेजा गया है|
चार उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल
RELATED ARTICLES