फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर संवाददाता) गुरुवार अहले सुबह गाटर लदा अनियंत्रित ट्रक अचानक खड्ड में पलट गया| जिससे चालक और हेल्पर ट्रक में ही दब गये| पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाटर हटाकर पहले हेल्पर और उसके बाद चालक को बाहर निकाला| दोनों को सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ चालक को चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| जबकि हेल्पर को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया|
थाना क्षेत्र के राजेपुर से बदायूं की तरफ जा रहा गाटर लदा हुआ ट्रक गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे अमृतपुर थानें के निकट पलट गया| जिससे ट्रक चालक 32 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र हरीशचन्द्र , हेल्पर 20 वर्षीय विनय पुत्र रतन निवासी गण डलना शिकारपुर बुलंदशहर ट्रक में ही दब गये| सूचना पर थानाध्यक्ष मीनू शाक्या फोर्स के साथ मौके पर पंहुची और जेसीबी की मदद से गाटर हटवाकर बमुश्किल चालक व हेल्पर को बाहर निकाला| दोनों घायलों को सीएचसी भेजा गया | डा. अमित वर्मा नें चालक पुष्पेन्द्र को मृत घोषित कर दिया| जबकि गंभीर घायल हेल्पर को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया |
ट्रक खड्ड में पलटने से चालक की मौत, हेल्पर गंभीर
RELATED ARTICLES