Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकचेहरी में खराब पड़े हैंड पंपों को सही कराने की मांग

कचेहरी में खराब पड़े हैंड पंपों को सही कराने की मांग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कचेहरी में खराब पड़े हेंडपम्प को सही करानें की मांग अधिवक्ताओं नें जिलाधिकारी से की है| जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है|
बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सलीम राजा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं नें जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच ज्ञापन सौंपा| जिसमे कहा कि जिला अभियोजन कार्यालय के सामने एवं एमएसीटी कोर्ट व मुआफिज खाने के सामनें जो पेयजल आपूर्ति के लिए हैण्डपम्प लगे हुए है, वे काफी समय से खराब पड़े हैं| अब गर्मी का समय आ गया है| लिहाजा सभी खराब हैण्डपम्प ठीक करायें जाए| जिससे गर्मी को कचेहरी आने वालों को पानी की समस्या ना हो| अधिवक्ता दिवाकर द्विवेदी, बफी उल्ला खां, डा. समीर राजा, समीर कुमार वाजपेयी, दिनेश कुमार सक्सेना आदि अधिवक्ता रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments