फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) डीसीएम में मवेशियों भरे मिलने के मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना पुलिस ने डीसीएम पकड़ी थी | जिसमे डीसीएम में भीतर पैर बधे हुए 43 पशु मिले थे। चौकी प्रभारी विमल कुमार ने डीसीएम कब्जे में लेकर दो को हिरासत में लिया। चौकी प्रभारी ने सराय थाना सिकन्दरामऊ जिला हाथरस निवासी मोहसीन, चालक समीर मोहम्मद निवासी जिला शाहजहांपुर कटरा के खिलाफ खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
डीसीएम में भरे मिले थे 43 पशु, चालक सहित दो पर मुकदमा
RELATED ARTICLES