Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEससुराल आयी विवाहिता उसके पुत्र व माँ को पीटा, पति सहित 9...

ससुराल आयी विवाहिता उसके पुत्र व माँ को पीटा, पति सहित 9 फंसे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर से मारपीट कर निकाली गयी विवाहिता जब वापस अपनी ससुराल आयी तो उसके ससुरालियों नें विवाहिता उसके पुत्र व माँ के साथ मारपीट की | मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उनके 9 परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढूईयां निवासी रामा देवी पत्नी जगदीश नें सीओ सिटी के आदेश पर थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि अपनी पुत्री कीमती को उसका पति भगवान दास निवासी पपियापुर 14 मार्च 2025 को मारपीट की थी| सूचना मिलनें पर रामा देवी उनके घर गयी और डायल 112 पुलिस बुलाकर पुत्री कीमती को मायके बुला लायी| 15 मार्च को सुबह 9 बजे पुत्री कीमती को लेकर उसकी ससुराल गयी| कीमती नल से पानी भरनें गयी तो उसके पति भगवानदास, भाई रामशरण व संतराम, भगवान दास के भांजे गोविन्द व दिलीप, ननद श्रीदेवी व मिशला व जेठानी सरिता पत्नी रामशरण व हेमा पत्नी संतराम ने लात-घूसों व लाठी से मारपीट की | रामा देवी उसकी पुत्री कीमती व कीमती के पुत्र निखिल के साथ भी मारपीट की| जिससे सभी के चोट आयीं| पुलिस नें मेडिकल लोहिया अस्पताल में कराया| लेकिन रिपोर्ट नही लिखी| बाद में सीओ सिटी के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments