फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कार शोरूम बाइक सवार कर्मी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहिला निवासी 30 वर्षीय राज यादव पुत्र कृष्ण यादव कादरी गेट थाना क्षेत्र के ग्राम पपियापुर इटावा- बरेली हाई- वे पर स्थित महेंद्रा कार शोरूम में कार्य करता था। बीती रात वह बाइक से बापस घर आ रहा था। उसी दौरान गैसिंगपुर ईट भट्टा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे राज मौके पर ही गिर गया, राहगीरों ने डायल 108 तथा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दारोगा आशु यादव ने परिजनों को सूचना दी तथा डायल 108 से राम मनोहर लोहिया फर्रुखाबाद भिजवाया। लोहिया में उपचार के दौरान राज यादव ने दम तोड़ दिया। मृतक राज यादव तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक राज की पत्नी सोनी व मां मुन्नी देवी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। राज यादव की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मृतक का उप निरीक्षक अच्छे लाल पाल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाई-वे पर हादसे में कार शोरूम कर्मी की मौत
RELATED ARTICLES