Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाइकों की भिंडत में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

बाइकों की भिंडत में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग 39 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना मऊदरवाजा के ग्राम बिसलपुर तराई निवासी 24 वर्षीय बृजेश कुमार जाटव पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाटव मार्ग दुर्घटना में कारगिल पेट्रोल पंप के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर बीते 16 फरवरी घायल हो गया था। परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर आए और जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रिफर किया गया। परिजन कानपुर निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे थे। बीती रात लगभग 12:30 बजे बृजेश ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर वापस आ गए। मृतक मजदूरी करने का कार्य करता था। बृजेश की मौत से उसकी पत्नी नन्हीं व मां रचना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments