फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से मेवाड़ के योद्धा राणा सांगा को देशद्रोही बताने पर बबाल मचा है| श्री राजपूत करणी सेना नें आक्रोश व्यक्त करते हुए सांसद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है|
श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष सुशील सिंह चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारियों नें कलेक्ट्रेट पंहुचकर मुख्यमंत्री उत्त्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा|जिसमे करणी सेना नें क्षत्रिय समाज की भावनाओं को ठेस पंहुचानें वाले राज्य सभा सांसद के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है |पदाधिकारियों नें कहा कि राणा सांगा देशभक्त थे, वह देश के महान राजाओं में से एक थे|
क्या थी रामजी लाल सुमन की टिप्पणी?
21 मार्च को लोकसभा सदन में चर्चा के दौरान सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बाबर को भारत लाने वाला राणा सांगा ही थे, क्योंकि उन्हें इब्राहिम लोदी को हराना था| उन्होंने कहा, “मुस्लमान तो बाबर की औलाद हैं पर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, सब बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते हैं.” इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान, लक्ष्मी शरण सिंह, सिद्धांत सिंह, नीरज चौहान, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विटाना चौंहान, सुजाता सिंह आदि रहे|
राणा सांगा पर सपा सांसद के विवादित बयान पर भड़की श्री राजपूत करणी सेना
RELATED ARTICLES