Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeCRIMEबीच-बचाव को गये वृद्ध की गिरनें से मौत

बीच-बचाव को गये वृद्ध की गिरनें से मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) बच्चो के आपस में हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने के दौरान गिरने के दौरान वृद्ध की हालत खराब हो गयी| उसको चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना मेरापुर के ग्राम परमखिरिया निवासी 65 वर्षीय राम आसरे के परिवार के दो बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे| मिली जानकारी के मुताबिक राम आसरे उनका बचाव करनें के लिए मौके पर आये | बीच-बचाव के दौरान वह गिर गये और घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए परिजन अस्पताल लेकर आये| जहाँ मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| शव के पोस्टमार्टम के दौरान मृतक रामआसरे के नाक पर गंभीर चोट पायी गयी|
थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| बीच-बचाव के दौरा वृद्ध की गिरकर मौत हुई है| परिजनों नें कोई आरोप नही लगाया| तहरीर मिलने पर जाँच की जायेगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments