फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात पिकअप सवार चोरों ने एक लाख कीमत की भैस को लादकर फरार हो गये | पुलिस नें उनका पीछा किया तो चोर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गये| पुलिस नें पिकअप से दो भैस भी बरामद कर लीं| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी|
मदनपुर चौकी के निकट इटावा बरेली हाई-वे के किनारे बंधी राकेश यादव की लगभग 1 लाख रुपए कीमत की भैंस बदमाश चोर पिकअप में लाद कर फरार हो गये| आबाज सुनकर जब ग्रामीण जागे तो चोर की आवाज सुन ग्रामीण जाग गये| उस समय चोर नीलू पाल की भैंस चोरी कर रहे थे| ग्रामीणों के जागने पर चोर नीलू की भैस छोड़कर पिकअप लेकर भाग गये l ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी l कोतवाली पुलिस ने जनपद मैंनपुरी की थाना बेवर पुलिस की सहायता से पिकअप का पीछा किया l बेवर के गांव बझेरा के निकट पिकअप खराब हो गई l चोर पिकअप की मरम्मत करने में लगे रहे l बेवर पुलिस को आता देख चोर पिकअप तथा पिकअप में लदी भैंसों को छोड़कर भाग गए l बेबर पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की दो भैंसों को बरामद कर लिया गया है l
मवेशी चोरों को पुलिस नें दौड़कर दो भैसों की किया बरामद
RELATED ARTICLES