Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeCRIMEट्रैक्टर से भिडंत में पिकअप चालक की मौत

ट्रैक्टर से भिडंत में पिकअप चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) ट्रैक्टर व पिकअप की भिंडत में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|
जनपद हरदोई के लुधियापुर पचदेवरा निवासी 45 वर्षीय विद्यासागर पुत्र परशुराम गाजियाबाद में गैस डिलीवरी का कार्य करता था| बीती रात पिकअप लेकर गाजियाबाद जा रहा था | विद्यासागर के बहनोंई राजेपुर के कड़क्का निवासी आशाराम एन बताया कि उसी दौरान थाना अमृतपुर-राजेपुर के मध्य बदायूं मार्ग पर नगला हूसा के निकट ट्रैक्टर से पिकअप की भिड़त हो गयी | जिससे पिकअप चालक विद्यासागर गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे लोहिया अस्पताल लाया गया, जहाँ उसको मृत घोषित किया गया| मृतक की पत्नी उर्मिला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments