Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार्यवाही की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

कार्यवाही की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मारपीट किये जानें से गंभीर युवक की मौत पर पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम कराने गये परिजनों नें शव को सड़क पर रखकर कार्यवाही की मांग की| लगभग एक घंटा जाम लगानें के बाद परिजनों को मुकदमा दर्ज होनें की जानकारी हुई| जिसके बाद परिजन शव घर लेकर चले गये|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गंगपुर निवासी शीशराम नें पुलिस को बीते दिन तहरीर दी थी| जिसमे कहा था कि बीते 14 मार्च को लगभग 4 बजे जगपाल पुत्र गंगाराम, राजीव पुत्र जगपाल निवासी कटरी गंगपुर, अजय पुत्र मदनपाल व सुभाष पुत्र सुखपाल निवासी पहाड़पुर घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे,जब गाली देनें से मना किया तो आरोपी घर में घुस आये और मारपीट करने लगे | आरोपियों नें शीशराम के पुत्र विक्रम, अशोक, आकाश व पौत्र अमन पुत्र आदेश बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट लाठी-डंडो से की | जिसके बाद प्रधान पति रक्षपाल नें दोनों पक्षों में समझौता करा दिया| 17 मार्च को सुबह शीशराम का पुत्र विक्रम अचानक तबियत खराब हुई उसको इलाज के लिए पहले निजी व बाद में उसे आगरा में भर्ती किया गया| आगरा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज बीते दिन ही कर लिया था| लेकिन जब परिजन शव पोस्टमार्टम के लिए लेकर गये तो उन्होंने शव फतेहगढ़ चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया| लगभग एक घंटे जाम लगा रहनें के बाद जाम पुलिस नें खुलवाया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments