फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तेज आंधी में अचानक पेड़ गिरनें उसमे दबकर किसान गंभीर हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|
थाना कादरी गेट के सोताबहादुरपुर निवासी 74 वर्षीय, मोहम्मद अली अपने खेत राजेपुर के कनकापुर में गये थे| उसी दौरान अचानक तेज आंधी आ गयी| जिससे एक पेड़ की डाल टूटकर मोहम्मद अली के ऊपर गिर गयी| जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहां सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक श्यामबाबू नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
तेज आंधी में पेड़ गिरने से किसान की मौत
RELATED ARTICLES