Friday, April 25, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनकली टाटा नमक रखने में गोदाम मालिक सहित दो पर मुकदमा

नकली टाटा नमक रखने में गोदाम मालिक सहित दो पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीती रात पकड़े गये नकली नमक के मामले में गोदाम मालिक सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|
टाटा नमक के जाँच अधिकारी अजय कुमार पुत्र जगनिवास ने दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा कि उन्हें कादरी गेट क्षेत्र के बाजार में नकली नमक बिक्री किये जानें की सूचना मिली| जब गुप्त रूप से चेक किया तो कुछ नकली नमक बिक्री करते दुकानदार मिले| जिसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गयी| जिसके बाद निरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद, उपनिरीक्षक विशेष कुमार आदि पुलिस बल के साथ ठंडी सड़क अंडीयाना गोदाम पर गये| जहाँ एक पिकअप खड़ी थी और जिसमे से नकली टाटा नमक के कट्टे उतारकर गोदाम में रखे गये| गाड़ी से गोदाम में कुल 52 कट्टे प्रत्येक में 50 किलो नमक रखे गये | गाड़ी में चार कट्टे 50-50 बजनी रखे थे| गोदाम मालिक नें अपना नाम विजय गुप्ता पुत्र मुन्नालाल निवासी अंडीयाना व गाड़ी मालिक ने अपना नाम ओमगिरी पुत्र सुरेश गिरी निवासी दहेड बेबर मैनपुरी बताया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments