Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीपी इंटरनेशनल स्कूल में क्रिकेट कैंप का भव्य आयोजन

सीपी इंटरनेशनल स्कूल में क्रिकेट कैंप का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के खेल कौशल को निखारने के उद्देश्य से विशेष क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशक अंजू राजे और प्रधानाचार्य संजय बिष्ट की मौजूदगी में मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया।

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को क्रिकेट के तकनीकी और रणनीतिक पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षक अंजनी कुमार व संजीव द्विवेदी विद्यार्थियों को खेल की बारीकियाँ सिखाएंगे, जिससे उनके प्रदर्शन में सुधार होगा। निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के खेल कैंप विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक
विकास में भी सहायक होते हैं। क्रिकेट कैंप के साथ विद्यालय में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए। राजकिशोर और रश्मि तिवारी द्वारा प्रस्तुत “आज बिरज में होली रे रसिया” भजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रिकेट कैंप 29 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 90 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments