फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) टैंकर की टक्कर से बाइक सबार की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उनका साथी घायल हो गया|
जनपद कन्नौज छिबरामऊ के ग्राम सेमलपुर निवासी गोविंद के पुत्र का अन्नप्राशन होने के लिए स्वजन, नीव करोरी मंदिर में आये थे l उनके गांव के ही गोविंद, दोस्त भुवनेश भी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपनी मोटरसाइकिल से आया था तथा गोविंदा का दोस्त जनपद कन्नौज के थाना बिशुनगढ़ के गांव खबरिया निवासी अर्जुन भी अपनी पत्नी मालती तथा अपनी दो पुत्रियों अनन्या तथा परी के साथ अन्प्राशासन में शामिल होने नीव करोरी मंदिर आया था l अन्नप्राशन के बाद सभी लोग मंदिर के मुख्य गेट के पास
बैठकर खाना खाने लगे l लेकिन पीने का पानी नहीं था, जिस कारण भुवनेश अपनी मोटरसाइकिल पर अर्जुन को लेकर बाल्टी में पानी लेने के लिए मोहम्मदाबाद संकिसा मार्ग पर लगे हैंडपंप से पानी भरने जा रहा था, उसी दौरान शाम 5 बजे सामने से आ रहे अज्ञात टैंकर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी l
जिससे अर्जुन की मौके पर ही मृत्यु हो गई| भुवनेश गंभीर रूप से घायल हो गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्जुन के शव को कब्जे में ले लिया| भुवनेश को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा l हालत गंभीर होने पर डॉक्टर प्रशांत सेंगर ने घायल भुवनेश को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की टैंकर का पता लगाया जा रहा है l जांच कर कार्यवाही की जाएगी l
टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
RELATED ARTICLES