Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeACCIDENTरामगंगा पुल पर बाइक सबारों को कार नें ठोंका, एक पुल से...

रामगंगा पुल पर बाइक सबारों को कार नें ठोंका, एक पुल से नीचे गिरा,तीन सगे भाईयों सहित चार गंभीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रामगंगा पुल पर तेज रफ्तार कार सबार नें बाइक सबारों को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे एक बाइक सबार तो पुल के नीचे गिर गया| चारो को सीएचसी लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया |

थाना क्षेत्र के ग्राम डबरी निवासी 18 वर्षीय शोभित,19 वर्षीय शिवेद्र, 30 वर्षीय अनिकेत पुत्र रामनिवास जनपद हरदोई के छपापुरवा निवासी 25 वर्षीय राम गोपाल की बाइक से डबरी से हुल्लापुर चौराहे की तरफ जा रहे थे| रामगंगा पुल पर सामने से आ रही कार ने बाइक सबारों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बाइक सबार अनिकेत पुल से नीचे चला गया| कार की टक्कर से चारों घायल हो गये| मौके पर थानाध्यक्ष योगेद्र सिंह सोलंकी मौके पंहुचे| चारों घायलों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती किया गया| डा. प्रमित राजपूत नें प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया| थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है| तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी|






RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments