फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा के नये जिलाध्यक्ष के पद पर जिला महामंत्री फतेहचन्द्र वर्मा की ताजपोशी बीते दिन हो गयी| फतेहचंद वर्मा की ताजपोशी के बाद से माना जा रहा है कि सांसद मुकेश राजपूत ने अपने धोबी फाट से राजनीति के अखाड़े में शहर के बड़े सुरमाओ को पटखनी दे दी| जिससे
कुछ माननीयों की साख पर बट्टा जरुर लगा! इसके साथ ही चर्चा का बाजार गर्म है की नगर के एक बड़े माननीय तो मंडल अध्यक्ष के मनोंनयन में दांव खा चुके और फिर जिलाध्यक्ष के मनोनयन में उन्होंने फर्रुखाबाद से लेकर दिल्ली तक दिल से मदद करनें के बाद उनका आखिर पार्टी नें दिल तोड़ दिया |
दरअसल शहर के माननीय अपने-अपने समर्थकों को जिला संगठन का मुखिया बनाने के लिए फर्रुखाबाद
से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली दरबार कर रहे थे| जिन समर्थकों को दावेदार बनाया गया उन्हें पूरी उम्मींद थी कि जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर उन्हें ही काबिज किया जायेगा| जिम्मा वाले माननीयों के समर्थक दावेदार अपने समर्थकों के साथ पूरी तैयारी के साथ पंहुचे थे, लेकिन प्रदेश नेतृत्व नें जब जिलाध्यक्ष का नाम घोषित किया तो जिम्मा लिए माननीयों व उनके समर्थकों के माथे पर बल पड़ गये| दरअसल वर्तमान जिलाध्यक्ष फतेह चन्द्र वर्मा सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार भी हैं| लिहाजा सांसद का कद जिला संगठन में बढ़ गया| फतेहचंद वर्मा की ताजपोशी करानें में सांसद की अहम भूमिका मानी जा रही है|
नये जिलाध्यक्ष की ताजपोशी से सांसद की हनक बढ़ी, कुछ की साख पर बट्टा !
RELATED ARTICLES