फर्रूखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)सोमवार को आयोजित किये गये तहसील अमृतपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया| जिसमे कुल तीन दर्ज न शिकायतों में से कुल 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया|
संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 12,पुलिस की 07, विकास विभाग की 07, विद्युत विभाग की 02, चकबंदी विभाग की 01 व अन्य विभागों की 07 शिकायते मिलाकर कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये। सीडीओ अरविन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवनींद्र कुमार, उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल आदि रहे|
तहसील दिवस में 36 शिकायतों में 7 का निस्तारण
RELATED ARTICLES