Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeACCIDENTटेंपो ने बाइक सबारों को मारी टक्कर, नानी-नाती की मौत

टेंपो ने बाइक सबारों को मारी टक्कर, नानी-नाती की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तेज रफ्तार टेंपो नें बाइक सबारों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे नानी-नाती को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें दोनों को मृत घोषित कर दिया|
थाना जहानगंज के मोहद्दीनपुर रठौरा निवासी 36 मनोज कुमार जाटव अपनी पत्नी 35 विमला देवी अपने पुत्र 7 वर्षीय अनुराग उर्फ प्रिंश व अपनी सास कमालगंज के ग्राम खेम रेंगाई निवासी 50 वर्षीय कमला देवी के साथ लोहिया अस्पताल आ रहे थे| उसी दौरान कोतवाली फतेहगढ़ के मेहरूपुर सहजू गाँव के निकट टेंपो सबार से बाइक सबारों के जोरदार टक्कर दी| चार बाइक सबारों को 108 एम्बुलेस से लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ कमला देवी व मासूम अनुराग को चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार नें मृत कर दिया| कोतवाल सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments