फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली मिलन समारोह के आयोजन में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी| उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार में लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं |
नगर के चिलपुरा मार्ग पर स्थित अपने कालेज में सांसद मुकेश राजपूत ने होली मिलन कार्यक्रम का
आयोजन किया| उससे पूर्व उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की| जहाँ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से होली व जुमे की नमाज शन्ति पूर्ण माहौल में समाप्त करायी| उन्होंने कहा कि सरकार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है| टेक्स में सरकार नें किसान, नौजवान, युवा को छुट दी है| उन्होने कहाकि कुम्भ मेंले
मेले में सरकार नें 40 करोड़ की व्यवस्था की थी लेकिन लगभग 70 करोड़ लोग पंहुचे | कुम्भ आयोजन से सपा, कांग्रेस अपनें द्वारा कराए गये कार्यक्रमों की तुलना कर ले | उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि सपा व बसपा की सरकारों नें प्रदेश को काफी पीछे कर दिया है| बीजेपी सरकार में महिलायें खुद को सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं| आज माफिया प्रदेश छोड़कर फरार हो रहें हैं| विधायक सुशील शक्य आदि रहे |
होली मिलन में सांसद ने बतायी बीजेपी सरकार की उपलब्धि
RELATED ARTICLES