फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रामगंगा में नहानें गया छात्र डूब गया| लगभग तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद छात्र का शव बरामद हुआ| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अल्हादादपुर भटौली निवासी 18 वर्षीय रामप्रवेश अपने बड़े भाई रामराज के साथ रामगंगा नहानें दोपहर लगभग 2 बजे गया था| अचानक रामप्रवेश गहरे पानी में चला गया| जानकारी होनें पर मौके पर भीड़ लग गयी | लगभग तीन घंटे बाद उसका शव रामगंगा से बरामद हुआ| मृतक की माँ निर्मला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूचना पर थानाध्यक्ष मीनू शाक्या पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुची| चौकी प्रभारी विमल कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
राम गंगा में डूबने से छात्र की मौत
RELATED ARTICLES