फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फोन करके किशोरी को घर पर बुला उसके साथ दुष्कर्म किये जानें के मामले में आरोपी के साथ उसके परिजनों सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली फतेहगढ़ के एक ग्राम निवासी 14 वर्षीय पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अंकित राठौर पुत्र राजी व राठौर , अंकित की माँ, बहन व भाई निवासी बुढनामऊ फतेहगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गयाहै| दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि आरोपी अंकित नें किशोरी को फोन करके बीते 14 मार्च की रात बुलाया था| उसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने घर ले गया| जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया| किसी को बताने पर जान से मारनें की धमकी दी | जाँच प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश को दी गयी है|
किशोरी को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, चार फंसे
RELATED ARTICLES