फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते शुक्रवार को धूमधाम से होली मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई और मिठाइयां देकर इस उत्सव का
आनंद लिया। होली के मौके पर घरों में पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। वहीं, होली के दिन ही इस्लामी महीने रमजान के दूसरे शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी गई। इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिला। इस दौरान शहर में पुलिस करती रही|
होली और जुमा की नमाज एक दिन होने के कारण पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर थी। जिला पुलिस के मुखिया आलोक प्रियदर्शी पल-पल की की खबर ले रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस की पूरी तरफ से चौकसी थी। लिहाजा होली के उल्लास में अबीर-गुलाल उड़ा तो जुमा नमाज में दुआ के लिए हाथ उठे |
होली के उल्लास में उड़ा अबीर-गुलाल तो जुमा नमाज में दुआ के लिए उठे हाथ
RELATED ARTICLES