फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) होली के त्योहार पर अचानक झोपड़ी में आग लग गयी| आग नें पूरी झोपड़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया| आस-पास के लोगों नें बमुश्किल आग पर काबू पाया | लेकिन तब तक गृहस्थी जलकर राख हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुडरा कुबेरपुर निवासी बालक राम पुत्र गंगाराम झोंपड़ी में चारपाई डालकर सो रहे थे| उनका पुत्र सौरभ भी साथ में ही सो रहा था | बीती देर रात लगभग 2:3O बजे संदिग्ध हालत में झोपड़ी में आग लग गयी| आग की लपटें देखकर आस-पास के ग्रामीणों नें चिल्लाकर बालक राम को जगाया| लेकिन तब तक अनाज, गृहस्थी का सामान, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया| ग्रामीणों का कहना ही कि यदि पिता-पुत्र जलकर राख हो जाते|
झोपड़ी में आग लगने से राख हुईं होली की खुशियां
RELATED ARTICLES