फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिर बीजेपी के नये जिलाध्यक्ष की घोषणा की तैयारी पार्टी नें पूर्ण कर ली है| लिहाजा होली के अवसर पर किसी एक दावेदार की गुजिया की मिठास और बढने और बाकीं दावेदारों की गुजिया की मिठास फीकी होगी| दावेदार फिलाहल अपने-अपने आंकड़े पेश कर खुद को दौड़ में सबसे आगे बता रहे हैं| पार्टी आलाकमान नें 16 मार्च की तिथि जिलाध्यक्ष की घोषणा के लिए निर्धारित की है|
दरअसल जनपद में जिलाध्यक्ष पद के लिए 44 नामांकन 11 जनवरी 2025 को किये गये थे| नामांकन को किये हुए लगभग तीन महीने का समय गुजर गया| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय ने पत्र जारी कर जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा का मुहूर्त तय किया है | चुनाव की घोषण के लिए जिला चुनाव
अधिकारी एवं संगठन चुनाव पर्यवेक्षक को अपने आबंटित जिले में जाकर जिलाध्यक्ष पद की घोषणा करनें के निर्देश दिये है|
इन दावेदारों नें किया था आवेदन
अनुज मिश्रा, संदेश राजपूत, सोहन लाल दिवाकर, अजीत महाजन, आदेश गुप्ता, अभिषेक त्रिवेदी, अतुल दीक्षित, फतेहचन्द्र वर्मा, प्रदीप सिंह, पियूष द्विवेदी, दिलीप भारद्वाज, जितेन्द्र सिंह, रश्मि दुबे, कुलदीप
दुबे, शैलेन्द्र सिंह राठौर, डीएस राठौर, धीरेन्द्र वर्मा, संजीब गुप्ता, बबिता पाठक, वीके गंगवार, मयंक बुंदेला, विनीत कुमार, विमल कटियार, हिमांशु गुप्ता, रुपेश गुप्ता, सुनील कुमार रावत सुबोध शर्मा,प्रदीप कुमार पाल, संदीप कुमार शाक्य, डा. हेमचन्द्र वर्मा, वरुण गंगवार, अवनीश चतुर्वेदी, भूदेव सिंह राजपूत, डा. प्रभात अवस्थी, आदित्य मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, रामवीर चौहान, शैलेन्द्र राजपूत, भास्कर दत्त द्विवेदी, नवनीत पाल व वीरेंद्र सिंह राठौर, जय गंगवार,विजय गुप्ता |
सस्पेंस खत्म! 16 मार्च को फर्रुखाबाद को मिलेगा नया जिलाध्यक्ष
RELATED ARTICLES