Wednesday, April 30, 2025
spot_img
HomeACCIDENTबाइकों की भिडंत में बालक की मौत,पिता सहित दो घायल

बाइकों की भिडंत में बालक की मौत,पिता सहित दो घायल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बाइकों की भिंडत में बाइक सवार बालक की मौत हो गयी, जबकि मृतक के पिता सहित दो लोग घायल हो गये| पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
जनपद कन्नौज के तालिग्राम कुशलपुर निवासी संजीब कुमार अपने 8 वर्षीय पुत्र कार्तिक व थाना अमृतपुर के ग्राम अमैयापुर निवासी मामा अमर सिंह के साथ उनके घर जा रहे थे| थाना कमालगंज के बघार नाले के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक से संजीब की बाइक की भिंडत हो गयी| जिससे संजीब, उनका पुत्र कार्तिक व अमर सिंह घायल हो गये| तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया| जहाँ बालक कार्तिक को मृत घोषित किया गया| जबकि दोनों घायलों को रिफर किया जा रहा है| मृतक की माँ अर्चना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| थाना प्रभारी राजीव कुमार नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की|


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments